आज हम बताएंगे आपको चिकन पॉक्स के बारे में - डॉक्टर दीक्षिता

 
लखनऊ: नमस्ते आज हम बताएंगे आपको चिकन पॉक्स के बारे में जिसको हम चेचक या छोटी माता के नाम से भी जानते हैं गर्मी के दस्तक देते  चेचक का संक्रमण फैलता है आज हम आपको चेचक बीमारी से जुड़ी कुछ खास होम्योपैथिक दवाइयों के बारे में बताते हैं व्यक्ति के लक्षणों के आधार पर रोगी और उसके परिवार के सदस्यों को यह दवाइयां दी जा सकती हैं अगर होम्योपैथिक दवा को संक्रमण होने से पहले दिया जाता है तो यह लक्ष्मण को शुरू होने से रोकने के लिए व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं कुछ खास लक्षणों के आधार पर कुछ खास दवाइयां दी जा सकती हैं होम्योपैथिक की जैसे एकोनाईटम यह दवा तब दी जाती है जब अचानक डर लगने लगे शारीरिक और मानसिक समस्याओं के साथ बेचैनी होना त्वचा में जलन होना पूरे शरीर पर लाल चकत्ते बहुत ज्यादा खुजली होना रात के समय रूखी और ठंडी हवा के कारण लक्षण बढ़ जाना बहुत ज्यादा प्यास लगना बेलाडोना मेडिसिन तब दी जाती है जब चेहरे पर फोड़े फुंसी होना त्वचा व गले की ग्रंथियों में सूजन और दर्द लाल रंग की फफोले होना ऊपर के होंठ में सूजन होना बुखार में प्यास ना लगना बुखार में केवल माथे पर पसीना आना चेहरे पर लाल और सुजा हुआ चेहरा हो जाना गले का दर्द कानों तक फैलता है और कुछ पीने से बढ़ जाता है अगर ऐसे लक्षण आपके अंदर हो तो बेलाडोना होम्योपैथिक मेडिसिन लेनी चाहिए अब हम आपको बताते हैं एंटीमोनियम क्रूड होम्योपैथिक दवा के बारे में यह दवा तब लेनी चाहिए जब त्वचा का रूखापन और जलन मौजूद हो त्वचा पर जलन और पपड़ी बनकर पस निकलता हो खुजली जो रात के समय बढ़ जाती है पेट की समस्याओं के साथ सूखे चकत्ते बनना भूख ना लगना रात के समय गर्मी से या पानी से लक्षण बढ़ जाना हो तब आपको यह होम्योपैथिक दवाई लेनी चाहिए हम आपको बताते हैं मरक्यूरियस सॉल्युबिलिस होम्योपैथिक दवा के बारे में स्पष्ट तरल पदार्थ से भरे फोड़े फुंसी होना खुजली वाले फोड़े फुंसी और चकते होना ज्यादातर बेड की गर्मी के कारण जब आपको यह फोड़े फुंसी निकलते हो फोड़े फुंसी सूखने पर पीले रंग की पपड़ी जमना बच्चों में बहुत ज्यादा लार टपकना अगर यह लक्षण आपके बच्चे में है तो आपको यह दवा लेनी चाहिए अब हम आपको बताते हैं पल्सेटिला पराटेंसेज होम्योपैथी दवा के बारे में यह दवा उन बच्चों को ज्यादा सूट करती है जिन्हें प्यार दुलार की आदत होती है और वे चाहते हैं उन पर ध्यान दिया जाए साथ ही पूरे शरीर पर लाल चकत्ते हो बच्चों में भावुकता और कमजोरी हो नाक से गाडा पीला रिसाव होना प्यास ना लगना संक्रमण ठीक होने के बाद भी कान में दर्द रहना अगर यह लक्षण आपके बच्चे में है तो आपको यह दवा लेनी चाहिए अब हम आपको बताते हैं रस टॉक्स होम्योपैथिक दवा के बारे में त्वचा पर लाल सूजे हुए फोड़े फुंसी होना फोड़े फुंसी में जलन के साथ पपड़ी जमना बहुत प्यास लगना आर्य ठंडा दूध पीने की इच्छा होना मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द सब खाने की चीजें कड़वी लगना अगर यह लक्षण आपके बच्चे में है तो आपको रस टॉक्स होम्योपैथिक दवा लेनी चाहिए हम आपको बताते हैं सल्फर होम्योपैथिक दवा के बारे में बहुत ज्यादा खुजली होना जो नियंत्रित ना हो पाए  त्वचा का बहुत ज्यादा सूखापन पाया जाना हल्की सी चोट से भी पस बन जाना पसीने और मुंह से बदबू आना अगर यह लक्ष्य आपके बच्चे में है तो आपको यह दवा लेनी चाहिए अब हम आपको बताते हैं वेरीओलीनम होम्योपैथिक दवा के बारे में गला बैठना खांसी के साथ गाढ़ा बलगम आना और सांस लेने में दिक्कत गले के दाएं तरफ गांठ महसूस होना बहुत ज्यादा थकान और बेचैनी होना बुखार होना अगर यह सब लक्षण पाए जाते हैं आपके बच्चे में तो आपको यह दवा लेनी चाहिए अब हम आपको बताते हैं एपस मेलिफिका होम्योपैथिक दवा के बारे में त्वचा की सूजन खासकर किसे कीड़े के काटने के बाद पाया जाना गुलाबी रंग के फोड़े फुंसी बहुत ज्यादा बेचैनी होना बुखार के साथ ज्यादा प्यास लगना छूने और दबाव बनाने से दर्द बढ़ जाना दाएं तरफ लक्षण अधिक होना और बुखार का होना अगर यह लक्ष्य आपके बच्चे में है तो आपको यह दवा लेनी चाहिए पर होम्योपैथिक दवा लेने से पहले एक बार अपने होम्योपैथिक चिकित्सक से परामर्श या सलाह जरूर ले लें क्योंकि सही वक्त पर सही सलाह सही दवा सही पावर के साथ काम करती है तब जाकर रोगी को आराम मिलता है खाने पीने में ताजे फल और स्वस्थ आहार लेना चाहिए रोगी को आराम की सलाह दी जाती है उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी 

धन्यवाद

 डॉक्टर दीक्षिता होम्योपैथिक चिकित्सक🫐🫐