कैसे हम होम्योपैथी दवाइयो की मदद से आप अपने बालों का झाड़ना कम कर सकते हैं- डॉक्टर दीक्षिता पांडे

 नमस्ते आज हम आपको बताएंगे कि कैसे हम होम्योपैथी दवाइयो की मदद से आप अपने बालों का झाड़ना कम कर सकते हैं तो चलिए सबसे पहले हम आपको बताते हैं थूजा ऑक्सीडेंटलिस होम्योपैथिक दवा के बारे में अगर आपके अंदर ऐसे लक्षण है कि आपके बाल फंगल इंफेक्शन के कारण गिरते हैं या उमस भरे मौसम के संपर्क में आने के बाद या बारिश की मौसम की वजह से गिरते हैं और सिर पर सफेद पपड़ी की तरह खुजली होने लगती है जैसे कुछ काट रहा हो और जिसमें खरोच ने से राहत मिलती है और खास तौर से रात में 3:00 बजे से लेकर दिन के 3:00 बजे तक अगर खुजली बढ़ जाती है तो आपको थूजा ऑक्सीडेंटलिस दवा लेनी चाहिए अब हम आपको बताते हैं फास्फोरस दवा के बारे में दोस्तों यह दवा उन लोगों में अच्छा काम करती है जो लंबे और गोरे हैं और जिनका विकास तेजी से हुआ हो जो संवेदनशील होते हैं चिंतित होते हैं या खून से संबंधित विकार होते हैं जिनके लक्षण कैसे होते हैं जैसे गुच्छे मैं बाल गिरता हैठंडा पानी पढ़ने से शिकायत में आराम मिलता है तो ऐसे लोगों को फास्फोरस की दवा फायदेमंद करती है अब हम आपको बताते हैं सीपिया के बारे में यह होम्योपैथिक दवा उन महिलाओं में अच्छा काम करती है जिनके बाल काले हैं मांसपेशियां मजबूत और स्वभाव से गुस्सा नहीं करते हैं पर इनमें बालों का झड़ने का लक्षण क्या होता है क्यों झड़ते हैं बाल तो इनका प्रमुख कारण होता है की ऐसी महिलाओं में प्रसव के बाद या महीना बंद होने के बाद बाल गिरने लगते हैं सिर में तेज खुजली जैसे कीट काटने पर महसूस होता है बालों को छूने से ही बाल गिर जाते हैं और ठंडे पानी से नहाने के बाद बेहतर महसूस करती हैं तो आपको सीपिया दवा लेनी चाहिए अब हम आपको बताते हैं फास्फोरिक एसिड दवा के बारे में दोस्तों यह दवा उन लोगों के लिए काम अच्छा करती है जो तेजी से बढ़ते हैं लंबे होते हैं और जिनके कंधे अधिकतर चुके होते हैं अगर आपके बाल बुखार आने के बाद से झड़ते हैं जैसे कि टाइफाइड का फीवर मलेरिया का फीवर या बाल कम उम्र में सफेद होने लगते हैं तो ऐसे लोगों के अंदर सबसे बड़ी बात यह होती है कि ऐसे लोगों के शरीर में पानी की कमी या खून की कमी से या लक्षण पाए जाते हैं अगर आप में यह बातें हैं तो आपको फास्फोरिक एसिड दवा सूट करेगी अब हम आपको बताते हैं फ्लोरिकम एसिडम दवा के बारे में ऐसे लोग जिनके समय से पहले बाल सफेद आने लगे हैं बाल झड़ते हैं और खास बात जहां से गुच्छा में बाल झड़ते हैं अगर यह लक्षण आपके अंदर हैं तो आपको फ्लोरिकम एसिडम दवा लेनी चाहिए अब हम आपको बताते हैं  सल्फर दवा के बारे में यह दवा उन लोगों के लिए होती है जो खड़े होने और बैठने के दौरान झुके रहते हैं स्वभाव से घबराए हुए होते हैं ऐसे लोगों के बाल आसानी से गिरने लगते हैं सिर में दर्द होना जो कि छूने के प्रति बड़े संवेदनशील होते हैं पैर के तलवे हाथ के तलवे गर्म रहते हैं तो ऐसे लोगों को सल्फर ज्यादा सूट करती है अब हम आपको बताते हैं आर्सेनिक एल्बम दवा के बारे में यह दवा उन लोगों को ज्यादा सूट करती है जो कमजोर है एनीमिया से पीड़ित हैं जो स्वास्थ्य को लेकर बेचैन परेशान और चिंतित रहते हैं सर में एक ही जगह से बाल गिरते हैं अधिक संवेदनशील होना है यहां तक की कंघी करने पर भी बाल झड़ने लगते हैं सिर में जलन के साथ तेज खुजली खासतौर से रात में रहती है या आधी रात को ठंडी हवा के संपर्क में आने के बाद यह समस्या बढ़ जाती हैं तो आपको आर्सेनिक एल्बम की दवा लेनी चाहिएजिनको जल्दी-जल्दी सर्दी जुखाम होने लगता है सिर पर और गर्दन पर अधिक पसीना आता हो फोड़े फुंसियों की वजह से सिर में तेज खुजली होने लगती हो खासतौर से सर को ढकने से आराम मिलता है तो समझ लेना है कि आप  साइली सिया दवा लेनी चाहिए अब हम आपको बताते हैं  लाइकोपोडियम दवा के बारे में यह दवा उन लोगों के लिए है जो बुद्धिमान हैं मानसिक तौर पर पर शरीर से कमजोर है जिनको पेट संबंधी समस्याएं होती हैं जैसे गैस का बनना या हार्मोनअल बदलाव के कारण या किसी लंबी बीमारी की वजह से अगर आपके बाल गिरते हैं सिर पर खुजली वाले स्थान पर मोटी पप्पी बन जाए और उसमें से गंध आती होखासतौर से शाम को 4:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक यह समस्या बढ़ती है तो आपको लाइकोपोडियम की दवा ज्यादा सूट करेगी दोस्तों दवाइयों का सेवन किस मात्रा और कैसे करना चाहिए इसके लिए एक बार होम्योपैथिक चिकित्सक से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए क्योंकि सही दवा सही वक्त पर सही मात्रा के साथ कैसे लेना चाहिए या आपको एक सही होम्योपैथिक चिकित्सक ही बता सकता है धन्यवाद